शिकोहाबाद। फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद के बटेश्वर रोड स्थित आटेपुर पुलिया के समीप उस समय अफरा- तफरी मच गयी जब एक अनियंत्रित कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिसके बाद कार खाई में जा गिरी। जिससे कार में सवार और बाइक सवार घायल हो गये। जिन्हे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
राहुल बघेल पुत्र श्रीकृष्ण अमित कुमार पुत्र मनोज कुमार, रामवृक्ष पुत्र रामअवतार, सोरव पुत्र शेरसिंह निवासी नगला रामा थाना जसराना के साथ सोबरन सिंह पुत्र नेकसेलाल निवासी नगला मनना, श्रीपाल पुत्र लक्ष्मण सिंह निवासी अतुर्रा थाना जसराना कार से बटेश्वर गये हुये थे। वह जब वापिस लौट रहे थे तो आटेपुर पुलिया के समीप कार अनियंत्रित हो गयी। जिससे सामने से कोचिंग पढकर जा रहे बाइक सवार सौरभ पुत्र इंद्रपाल निवासी वैरई थाना शिकोहाबाद को चपेट में लेते हुये एक खाई में जा गिरी। घटना होते ही चीख पुकार मच गयी। कुछ ही देर में आस- पास के लोगों की भीड एकत्रित हो गयी। लोगों ने घायलों को एम्बूलैंस की सहायता से जिला संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया। जहाॅ डाक्टरों ने दो लोगों को गंभीर हालत को देखते हुये फिरोजाबाद रैफर कर दिया।