कानपुर /उत्तर प्रदेश :कानपुर में अवैध निर्माण पर कार्रवाई को लेकर विधायक नसीम सोलंकी और मेयर आमने-सामने हो गईं। मेयर प्रमिला पांडेय ने विधायक नसीम से कहा- बेटा कल नाले में गिरने से एक बच्ची की मौत हो गई। मैं गईं थी वहां। कुछ नहीं कर पाई। इसलिए आप अब घर जाओ। बुलडोजर तो जरूर चलेगा नाले के ऊपर बड़ी संख्या में लोगों ने अवैध तरीके से घर बना लिए हैं। कार्रवाई होते देख स्थानीय लोगों ने विधायक नसीम से गुहार लगाई। इस पर मोहलत दिलाने के लिए सपा विधायक नसीम सोलंकी मौके पर पहुंची थीं। मेयर प्रमिला पांडेय ने विधायक की बात सुनने से साफ इनकार कर दिया।बता दें कि सीसामऊ विधानसभा के अंतर्गत सीसामऊ नाला करीब 20 फीट चौड़ा है। इसको ढकने के लिए बड़ी-बड़ी स्लैब डाली गई है। इसके ऊपर ही लोगों ने अवैध तरीके से स्थायी और अस्थायी अतिक्रमण कर लिया है।ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में 5 साल की बच्ची मंगलवार को खेलते समय नाले में गिरने से मौत हो गई थी। कुछ लोगों ने बच्ची को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिली। ग्वालटोली के खलासी लाइन में सीसामऊ नाले के किनारे पिंटू सिंह परिवार के साथ रहते हैं।उन्होंने बताया कि 2021 में उनके बड़े भाई दिव्यांग लाल बहादुर की बीमारी के कारण मौत हो गई थी। करीब एक साल पहले उनकी भाभी मिनी अपने बच्चों को छोड़कर चली गई। इसके बाद वह अपने भाई राजू और राजकुमार के साथ भाई के चार बेटों और चार बेटियों का पालन पोषण कर रहे हैं।मंगलवार को पांच वर्षीय भतीजी रागिनी, सात वर्षीय मानसिक बीमार भतीजे देवा और दो वर्षीय भतीजी आरुषी के साथ घर के सामने स्थित सीसामऊ नाले पर खेल रही थी। तभी एक जगह फर्श टूटी होने के कारण रागिनी नाले में गिर पड़ी। तत्काल पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। करीब दो घंटे बाद घटनास्थल से 500 मीटर दूर सीसामऊ नाले के प्लांट की जाली में बच्ची का शव फंसा मिला।ग्वालटोली थाना क्षेत्र के सब्जी मंडी इलाके में 5 साल की बच्ची खेलते समय नाले में गिर गई। गनीमत रही कि कुछ लोगों ने उसे गिरते हुए देख लिया। शोर मचाने पर आस पड़ोस के लोग इकट्ठा हो गए।कुछ लोगों ने बच्ची को निकालने का प्रयास किया लेकिन सफलता नहीं मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को नाले से निकलवाया, लेकिन तब तक उसकी सांसे थम चुकी थीं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया