Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogप्रसव के बाद महिला की थमीं सांसे, कुकुरमुत्ते की तरह उगते निजी...

प्रसव के बाद महिला की थमीं सांसे, कुकुरमुत्ते की तरह उगते निजी अस्पताल बन गये हैं मरीजों की कब्रगाह, आखिर जिम्मेदार कौन

शिकोहाबाद। स्वास्थ्य विभाग की मेहरबानी कहें या फिर जिला प्रशासन की उदासीनता कि जिला मुख्यालय पर कुकुरमुत्तों की तरह उगते निजी अस्पताल और उनमें मानक विहीन स्वास्थ्य सेवायंे मरीजों की कब्रगाह बनती जा रही है। उक्त अस्पताल में कार्यरत अप्रशिक्षित स्वास्थ्य कर्मी व डाॅक्टर के नाम पर कार्य करते झोलाछाप डाॅक्टर एक तरह से मरीजों को मौत ही बांट रहे हैं। ऐसा ही एक मामला शिकोहाबाद के हाइवे रोड स्थित लाइफ केयर हाॅस्पीटल में देखने को मिला।
बताते चलें कि बीते दिन सुरेन्द्र की पत्नी सुनीता निवासी लेखराजपुर थाना मटसेना को प्रसव पीडा हुई। जिसे परिजन शिकोहाबाद के हाइवे रोड प्रतापपुर चैराहे के समीप लेकर पहुॅचे। जहाॅ डाक्टरों ने उसको भर्ती कर लिया। बताते है कि महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। आरोप है कि बाद में डाक्टरों ने महिला को खून की कमी के चलते खून चढा दिया। जिसके बाद महिला की तबियत बिगड गयी। डाक्टरों ने आगरा के लिये रैफर कर दिया। लेकिन महिला ने रास्ते में ही दम तोड दिया। जिसके बाद परिजन शव को हाॅस्पीटल आ गये और हंगामा करने लगे। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुॅंच गयी। मजे की बात तो यह है कि उक्त हाॅस्पीटलों के खिलाफ तमाम शिकायतें मिलने के बावजूद अस्पताल संचालकों के खिलाफ जिम्मेदार विभागों की तरह से कोई प्रभावी कार्यवाही नहीं की जाती है और उसका नजीता यह है कि मानक विहीन चलते इस अस्पतालों में उक्त झोलाछाप स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा मरीजों पर तरह- तरह के प्रयोग किये जा रहे है और अप्रिशिक्षित डाक्टर मरीजों के बीमार शरीर से तब तक खेलते है जब तक वह बेजान नहीं हो जाता और जब बाजी इनके हाथ से निकल जाती है तो इसके बाद उक्त अस्पताल के लोग अपने हाथ खडे कर देते है। आखिर कब तक इस तरह से मरीजों की जिंदगी से इलाज के नाम पर कुकुरमुत्ते की तरह उगते अस्पतालों में लोगों की जिंदगी से खिलवाड किया जाता रहेगा और जिम्मेदार मौन साधे तमाशा देखते रहेगें। वहीं लोग दबी जुबान यह भी कह रहे है कि निजी अस्पतालों के संचालक स्वास्थ्य महकमे के आला अफसरों और स्थानीय प्रशासन को अपनी तरफ आंख मंूदे रखने की एवज में मुंह मांगी रकम देते है, जिससे जिम्मेदार अपना मुंह बंद रखकर तमाशबीन की मुद्रा में दिखाई देते है। फिलहाल एसीएमओ डाॅ बीडी अग्रवाल का कहना है कि महिला की मौत के मामले में प्रथम दृष्टया हाॅस्पीटल को सील कर दिया है। आगे की कार्यवाही की जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments