फिरोजाबाद। जिले के एक होटल में एक युवक द्वारा कमरे में फांसी लगाकर सुसाइड, कर लिया। युवक के पास से एक सुसाइड, नोट भी बरामद हुआ है। जिस पर उसकी प्रेमिका की फोटो लगी हुई है। साथ में प्रेमिका का आधार कार्ड भी लगा हुआ मिला है।
फिरोजाबाद जिले के के पास स्थित मोहम्मदाबाद के राॅक ऑन कैफे में एक युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गयी। युवक के पास से एक सुसाइड नोट और उसकी प्रेमिका की फोटो भी मिला है। वहीँ शव के कुछ दूरी पर युवक का फोन भी पडा हुआ मिला। होटल के कर्मचारी की सूचना पर पहुॅची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। युवक के फोन से जिस नंबर पर आखिरी बात हुई है वो उसकी प्रेमिका का है। घटना के बाद परिवार के लोगों को भी मौके पर बुला लिया गया। पुलिस की एक टीम प्रेमिका के घर पर गई हुई थी। युवक की पहचान सतेन्द्र (25) निवासी हमीरपुर के रूप में की। परिवार के लोगों ने बताया कि युवक नोयडा में एक हलवाई की दुकान पर कार्य करता था। उसका फिरोजाबाद की रहने वाली एक लडकी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। युवक 24 मई को नोयडा से फिरोजाबाद उससे मिलने आया था। उस रात वो प्रेमिका के घर पर ही रूका था। आरोप है कि वहाॅ उसके साथ मारपीट की गयी होगी। जिसके बाद किसी तरह से वो वहाॅ से छूटकर होटल तक पहुॅचा। यहाॅ पता नहीं उसकी प्रेमिका से क्या बात हुई जो उसने सुसाइड, कर लिया । मामले में टूंडला के सीओ अनिवेश कुमार का कहना है कि युवक का कमरे से शव बरामद हुआ है। मौके से सुसाइड, नोट भी बरामद हुआ है। सुसाइड, नोट के आधार पर आगे की कार्यवाही की जा रही है।