Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogगोकुल का बच्चा-बच्चा कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा के साथ - पंडा सभा...

गोकुल का बच्चा-बच्चा कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा के साथ – पंडा सभा ब्रजमंडल

श्री कृष्ण भक्त दिनेश शर्मा पर जब से गुंडा एक्ट लगा है संपूर्ण ब्रजमंडल में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं संपूर्ण जनमानस की भावना आहत हुई है लोग स्वप्न में भी नहीं सोच सकते सनातनी योगी मोदी सरकार मैं इस प्रकार की कार्यवाही की जा सकती है इसी श्रृंखला में आज भगवान योगेश्वर श्री कृष्ण की बाल्य नगरी गोकुल में बृजवासियों ने मंदिर प्रांगण में विरोध प्रदर्शन कर कार्रवाई का कड़ा विरोध किया गोकुल के बृजवासी पंडा सभा के सदस्य एवं सर्वजातीय बृजवासियों मे प्रमुख रूप से पं छगन शर्मा दीनदयाल उपाध्याय कृष्ण बिहारी पाराशर ने कहा कि दिनेश शर्मा पुष्टिमार्गीय संप्रदाय के कृष्ण भक्त हैं तथा न्यायालय में मुगलों द्वारा मंदिर तोड़कर बनाई गई इमारत की समाप्ति का मुकदमा लड़ रहे हैं जिससे हमारे लाला भगवान श्री कृष्ण अपने मूल को गर्भ ग्रह में विराजमान हो सके उन्हें सपा कांग्रेस की मानसिकता वाले अफसर किसी साजिश का शिकार बना रहे हैं . वह नहीं जानते प्रत्येक बृजवासी उनके साथ है एडवोकेट कमल शर्मा श्री कृष्ण जन्मभूमि संघर्ष न्यास के राष्ट्रीय सचिव जय राम शर्मा महानगर अध्यक्ष ठाकुर नरेश सिंह महामंडलेश्वर संपूर्णानंद सरस्वती ने कहा कि इस प्रकार की कार्यवाही को सही नहीं ठहराया जा सकता प्रत्येक सनातनी इससे आहत है आयोजित सभा के बाद सभी बृजवासी पंडा सभा से जुड़े लोग मंदिर प्रांगण से नारेबाजी करते हुए मुख्य बाजार में एकत्रित हुए इस अवसर पर प्रमुख रूप से हरिदास बाबा राहुल गौतम कन्हैया शर्मा अश्वनी शर्मा प्रेमपाल कोली अजय कश्यप भीकम बघेल रामनारायण वाल्मीकि विजय बहादुर सिंह गजानंद शर्मा विक्रम सिंह मोदी लाल बाबा रामायणी आदि उपस्थित थे

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments