मुरादाबाद: यूपी के जनपद मुरादाबाद के कांठ में 19 मई को एक स्कूल में कुमल लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया था . जिस मामले में स्कूल के प्रधानाचार्य ने कांठ पुलिस को तहरीर देते हुए बताया था कि किसी के द्वारा उनके स्कूल में कुमल लगाकर चोरी कर ली गई है. जिसके बाद कांठ पुलिस ने अज्ञात चोर खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था और चोर की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने चोर की तलाश करते हुए आज सफलता हासिल कर ली और चोर को गिरफ्तार कर लिया . मुरादाबाद एसपी देहात संदीप कुमार मीणा ने बताया कि स्कूल में कुमल लगाकर चोरी करने वाला चोर स्कूल के ही साइकिल स्टैंड का ठेकेदार निकला. फिलहाल पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है और न्यायालय में पेश करने की कार्यवाई की जा रही है. _