Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogCM योगी ने शनिवार को कानपुर के सीसामऊ में रोड शो किया,योगी...

CM योगी ने शनिवार को कानपुर के सीसामऊ में रोड शो किया,योगी के सामने समर्थकों ने डांस किया

कानपुर/ उत्तर प्रदेश :

उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां रैली कर रही हैं। इसी क्रम में कानपुर में सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में भारी भीड़ उमड़ी। सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले योगी पर लोगों ने फूल बरसाए। रोड शो में हर वर्ग के लोगों को साधने की कोशिश की गई। मोदी-योगी के गानों पर लोग झूमते दिखे। विपक्ष पर भी जमकर नारेबाजी हुई।राम बाग तिराहा से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सीसामऊ विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के समर्थन में निकले है। रथ पर सवार योगी पर लगातार लोग फूल बरसाते रहे हैं। रोड शो में सीएम हर वर्ग को साध रहे हैं। यहां 12 ब्लाक में लोग हैं। रोड शो लेनिन पार्क चौराहा ओर आ रहा है।
इस दौरान बीच-बीच में मोदी-योगी…लहराए भगवा ध्वज जैसे गाना बज रहा है। रोड शो के दौरान लोग फूल बरसा रहे हैं, इस दौरान सेल्फी लेने की भी होड़ मची हुई है। सड़क के किनारे लोग नाचते-गाते और झूमते दिख रहे हैं। इस दौरान लोग पीएम मोदी का कटआउट लेकर भगवा ध्वज लहरा रहे हैं। बंटोगे तो कटोगे का नारा भी गूंज रहा है। वहीं विपक्ष को लेकर लोग नारा लगा रहे हैं कि दंगाई सब साथ हुए, जातिवाद, परिवारवाद के चेहरे सब बेनकाब हुए।
जैसे-जैसे रथ आगे बढ़ा, भीड़ बढ़ती चली गई। हर गली से लोग आते गए और रोश शो में जुड़ते रहे। लोगों से मथुरा काशी व अयोध्या याद रहने की अपील की गई। बंटोगे तो कटोगे के पोस्टर लहराए। फतवा से न फरमान से, देश चलेगा बाबा साहब के संविधान से। स्वागत है भई स्वागत है। जैसे गाने बीच-बीच में बजते रहे।रोड शो के दौरान पूरा बाजार बंद रहा। रथ जैसे घर के सामने आता, ऊपर से फूल बरसते हैं। घरों से एक रहेंगे तो सेफ (सुरक्षित) रहेंगे के पोस्टर लहराए। फिर गाना बजा आ गए भगवाधारी…छतों से युवाओं में फोटो खींचने का क्रेज साफ दिख रहा था।
इसके अलावा गली-गली और बस्ती-बस्ती… सुरेश अवस्थी… के नारे लगते रहे। झूलेलाल मंदिर से जुड़े सिख समाज उमड़ पड़ा। योगी पीरोड पर गोपाल टाकीज चौराहा पर हैं। अभी उन्हें संगीत टाकीज चौराहा तक जाएंगे। भगवा रंग में लोग रंगे दिखे। सीएम योगी ने अपने संबोधन में कहा कि सुरेश अवस्थी के समर्थन में जो उत्साह दिखाया, उसकी आप लोगों की बधाई है। 20 नवंबर को ध्यान रखना है कि बंटेंगे तो कटेंगे, एक रहेंगे तो नेक रहेंगे। सेफ रहेंगे। उन्‍होंने आगे कहा कि दो बातें मत जाना भूल, राम मंदिर कमल का फूल। जय श्री राम।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments