Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogकर्ज और फसल बर्बादी से आहत किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर...

कर्ज और फसल बर्बादी से आहत किसान ने ट्रेन के आगे कूदकर कर ली आत्महत्या, परिजन बोले बीते रोज मकान भी जलकर हो गया था खाक

महोबा/उत्तर प्रदेश :महोबा में कर्ज और फसल बर्बादी से आहत 52 वर्षीय किसान ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या कर ली। किसान की मौत हो जाने से उसके परिवार में कोहराम मच गया। पूर्व में किसान का रिहायशी मकान भी आग की चपेट में आकर खाक हो गया था तो वही बेटी की शादी में साहूकारों और बैंक के कर्ज के साथ-साथ दैवीय आपदा से बर्बाद हुई फसल के चलते किसान टूट गया और उसने ट्रेन के आगे कूदकर अपनी जान दे दी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टपार्टम कराया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी है।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा
मामला जनपद के बनियातला गांव का बताया जा रहा है। जहां 52 वर्षीय किसान अजय विक्रम सिंह ने ट्रेन से कटकर अपनी जान दे दी है। किसान कर्ज और फसल की बर्बादी से पहले से ही आहत था ऊपर से मकान जल जाने के कारण कोढ़ में काज की स्थित बन गई जिसके चलते उसने मौत को ही गले लगा लिया। मृतक का भाई विजय बहादुर सिंह बताता है कि पूर्व की फसल ओलावृष्टि के चलते बर्बाद हो गई तो वही अबकी बार अच्छी पैदावार न होने से किसान हताश और परेशान था। पूरा परिवार खेती पर निर्भर था ऐसे में फसल की बर्बादी के चलते किसान कई दिनों से परेशान चल रहा था। उसने बीती 16 फरवरी को अपनी पुत्री आकांक्षा का विवाह भी किया जिसके लिए गांव के साहूकारों से तकरीबन सात लाख रुपए का कर्ज ले रखा था। मृतक का 24 वर्षीय पुत्र विकास बताता है कि बीते रोज विद्युत शार्ट सर्किट के चलते मकान में आग लग गई थी जिससे गृहस्थी का सारा सामान और मकान चलकर खाक हो गया था। मृतक लगभग दो बीघा खेती का काश्तकार था। मृतक किसान कर्ज, बर्बाद फसल से पहले से ही आहत था उस पर मकान जल जाने के कारण कोढ़ में खाज वाली स्थिति पैदा हो गई। किसान ने ट्रेन के सामने कूद कर अपनी जान दे दी। परिजन बताते हैं कि मृतक के तीन पुत्रियां और एक पुत्र है जिसमें दो पुत्री की वह शादी कर चुका है जबकि दो बच्चों की शादी उसे करनी थी। मगर बेहतर फसल की उम्मीद खत्म हो जाने से कर्ज से परेशान किसान ने इंटरसिटी ट्रेन के आगे कूद कर आत्महत्या कर ली। किसान की मौत से परिवार में मातम मच गया।सूचना मिलते ही शहर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची। जहां शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम कराया गया है और पुलिस अग्रिम कार्यवाही में जुटी हुई है। इस मामले को लेकर प्रभारी शिव सिटी रविकांत को और बताते हैं कि व्यक्ति ने ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या की है,शव का पोस्टमार्टम कराया गया है सभी पहलुओं से जांच की जा रही है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments