कानपुर ब्रेकिंग/ बिल्हौर
बिल्हौर के ददिखा गांव में गुरुवार रात एक युवक ने शराब के नशे में मौसेरे भाई से हुए मामूली विवाद के बाद उसके ऊपर ट्रक चढ़ा कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी मौके पर मौजूद कई लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल करते हुए मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
कानपुर जनपद के बिल्हौर थाना क्षेत्र के ददिखा गांव निवासी साहब लाल यादव का एकलौता पुत्र 34 वर्षीय अजीत कुमार यादव उर्फ राजू खेती-बाड़ी का काम करता था। उसकी पत्नी गीता देवी और एक 12 वर्षीय पुत्र ऋषभ है। पत्नी के अनुसार उसके पति के मौसेरे भाई क्षेत्र के ढाका पुरवा गांव निवासी सल्लम यादव व बैनू पुत्र राधे यादव ने उनके पति को गुरुवार सुबह फोन कॉल कर किसी काम से अपने पास बुला लिया था। पूरा दिन उनके साथ रहने के बाद शाम को लगभग आठ बजे उसके पति घर पहुंचे थे। इस दौरान मौसेरी भाइयों का उसके पति के साथ कुछ विवाद हो गया था। वह घर पर आने के बाद इसकी जानकारी उन लोगों को दे पाते तब तक उन लोगों का एक बार फिर फोन आ गया। फोन पर ही दोनों के बीच कहां सुनी होने लगी। तभी उनके पति फोन कॉल काटकर घर से बाहर जाने लगे। मामला देख वह अपने बेटे और परिवार के दो अन्य लोगों के साथ पति के पीछे पीछे गांव के बाहर बिल्हौर बांगरमऊ मार्ग पर एक ढाबे के निकट पहुंच गई।
परिवार के अन्य लोगों ने भाग कर बचाई जान
तभी उसके मौसेरे भाई सल्लम व बैनू अपना ट्रक लेकर मौके पर आ गए और शराब के नशे में गाली गलौज करने लगे। विरोध करने पर वह ट्रक लेकर आगे चले गए और कुछ दूर जाने के बाद ट्रक को घुमा कर वापस आ गए और गाड़ी की सभी लाइटें बंद कर तेजी से ट्रक लाकर उन लोगों पर चढ़ाने का प्रयास किया। ट्रक की चपेट में जाकर उनके पति की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि अन्य लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया। जबकि उसके भाई बैनू को ग्रामीणों ने पड़कर पुलिस को सौंप दिया।
पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू की
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल शुरू की और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। थाना प्रभारी के अनुसार मृतक की पत्नी गीता देवी की तहरीर के आधार पर हत्या सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और घटना के मुख्य आरोपी की तलाश की जा रही है।
पहले से भी कई अपराधी मुकदमे दर्ज
घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक सल्लम यादव पर पहले से भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज है।
#kanpur