Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogआज दो दिग्गज नेताओं का आगमन ,उपचुनाव की डेट नजदीक आते ही...

आज दो दिग्गज नेताओं का आगमन ,उपचुनाव की डेट नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की सभाओं का दौर जोर पकड़े

कानपुर के सीसामऊ उपचुनाव की डेट नजदीक आते ही सत्ता पक्ष और विपक्ष की सभाओं का दौर जोर पकड़े हैं। आज डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की ग्वालटोली चौराहे पर सामाजिक सम्मेलन है तो पूर्व सीएम और सपा अध्यक्ष अखिलेश सिंह यादव की जनसभा सीसामऊ इलाके के जीआईसी ग्राउंड पर है।सदन से सोशल मीडिया तक अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य के बीच तीखी प्रतिक्रिया होती रहती है। बुधवार को दोनों ही नेता एक ही दिन दो किमी की दूरी में जनसभाएं कर रहे हैं। वहीं, जीआईसी ग्राउंड में अखिलेश की ये तीसरी जनसभा होगी।डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य के निशाने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष होंगे तो अखिलेश यादव के निशाने पर भाजपा होगी। भाजपा पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की सजा को लेकर पहले से ही हमलावर है। भाजपा के क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी और जिला मीडिया प्रभारी अनुराग शर्मा ने बताया कि सभा दिन में 3.30 बजे ग्वालटोली चौराहे पर शुरू होगी।

अनुराग शर्मा ने कहा- PM मोदी और CM योगी आदित्यनाथ की नीतियों से भाजपा सीसामऊ सहित सभी 9 सीटों पर जीतने जा रही है। विपक्षी यही देख तरह-तरह के नाटक और झूठ बोलने में जुटे हैं। इस सबका जवाब क्षेत्र का वोटर अपने बैलेट के जरिए 20 नवंबर को देगा।

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव दोपहर 12 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे, जहां से वह कार से GIC ग्राउंड स्थित जनसभा स्थल जाएंगे। 2.15 बजे वह पुलिस लाइन से वापस लखनऊ के लिए चले जाएंगे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments