पूत कपूत सुने है पर ना माता सुनी कुमाता” इस दोहे का अर्थ है की आपने एक बेटे अच्छा या बुरा सुना होगा लेकिन एक माता को कभी बुरा नही सुना होगा क्युकी एक मां औलाद को 9 महीने अपने गर्भ मे रखकर कितनी तकलीफ से पालती है फिर उसको जन्म देती है और पाल पोष कर बड़ा करती है वो अच्छा हो या बुरा उसका अहित कभी नही सोचती है मगर आजकल की कलयुगी औलाद संपत्ति के लालच मे उन मां बाप को भी मारने पीटने और जान से मारने से पीछे नही हटते है।
आपको बताते चले की ऐसा ही एक मामला थाना हनुमंत विहार के अंतर्गत आने वाले हनुमंत विहार इलाके का है जहाँ एक कलयुगी बेटा रोहित गुप्ता आये दिन अपनी माँ सरोजिनी गुप्ता जो की पैरो से विकलांग है और वृद्ध पिता से साथ मारपीट करता है और आज दिनांक 07 नवम्बर के दिन अपनी मां को जान से मारने के इरादे से घर के पीछे से एक छोटे रास्ते से घुसा और माँ पर हमला किया और जान से मारने की नियत से गला दबाने का प्रयास किया माँ के शोर मचाने पर बहन के आ जाने पर पिता की दुकान मे तोड़फोड़ कर घर से फरार हो गया और जब पुलिस को इस घटना की जानकारी दी गयी तो पुलिस के सामने आकर साफ झूठ बोलता है की मै तो मौके पर था ही नही ये किसने किया ये मुझे पता नही जब मौके पर इंडियन प्राइम न्यूज़ के रिपोर्टर गौरव शुक्ला ने मौके पर जाकर उस मजबूर विकलांग मां और वृद्ध पिता से घटना की जानकारी ली तो आइये सुनिए उन लोगो ने क्या कुछ बताया देखिये ये खास रिपोर्ट सिर्फ आपने अपने इंडियन प्राइम न्यूज़ चैनल पर