खबर बिजनौर जनपद से है जनपद बिजनौर में जनपद लखीमपुर खीरी से भट्टा मजदूरों को ले जा रही बस अनियंत्रित होकर खाई में पलटी, बस में सवार महिलाओं,पुर्षो व बच्चों सहित डेढ़ दर्जन से अधिक यात्री घायल,मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में कराया भर्ती,
आपको बतादें कि जनपद लखीमपुर खीरी क्षेत्र से एक बस भट्टा मजदूरों को लेकर जम्मु कश्मीर जा रही थी बस जैसे ही हल्दौर थाना क्षेत्र के गांव रूसतम पुर के निकट पहुँची तो अचानक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गड्ढे में पलट गई बस पलटने से बस में सवार मज़दूर अमीर हसन पुत्र अली हसन 18 वर्ष, बब्बू पुत्र केदार 50 वर्ष,तारुनिशा पत्नी अली हसन 30 वर्ष,मुन्ना पुत्र नूर हसन 24 वर्ष,अरमाना पत्नी नूर हसन 40 वर्ष,सलमान पुत्र नूर हसन 34 वर्ष,सरवरी पत्नी बब्बू 42 वर्ष निवासीगण सिकंदराबाद जनपद लखीमपुर खीरी तथा मौहम्मद अहमद पुत्र अहमद हुसैन 25 वर्ष,शबरून जहाँ पत्नी मौहम्मद अहमद 20 वर्ष,अफसाना पत्नी वसीम 23 वर्ष,महविश पुत्री वसीम 4 वर्ष निवासीगण गोला जनपद लखीमपुर खीरी गम्भीर रूप से घायल हो गए सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्थानीय पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हल्दौर में भर्ती कराया जहां पर घायलों का इलाज चल रहा है बस में सवार कुछ यात्रियों का कहना है कि बस चालक नशे की हालत में बस चला रहा था वह बस अनियंत्रित होती देख चलती बस से कूदकर फ़रार हो गया ।