Monday, December 23, 2024
Google search engine
HomeBlogजिले में 91800 बिजली उपभोक्ता नहीं दें रहे बिजली बिल

जिले में 91800 बिजली उपभोक्ता नहीं दें रहे बिजली बिल

अयोध्या में विद्युत निगम बिजली बिल को लेकर सख्त हो है। यूपी पावर कॉर्पोरेशन अब बिल वसूलने के लिए अभियान शुरू किया है। निगम के अनुसार जनपद में 91,800 बिजली उपभोक्ता ऐसे भी हैं, जिन्होंने कनेक्शन लेने के बाद से आज तक एक भी रुपया बिजली बिल जमा नहीं किया है। इसमें 3 माह से लेकर 10 साल पुराने कनेक्शन लेने वाले उपभोक्ता है। जो निगम का करीब 2563.50 करोड़ रुपए का बकाया है। अब ऐसे उपभोक्ताओं से वसूली की जाएगी।

पावर कॉर्पोरेशन ने ऐसे उपभोक्ताओं को नैवर बिल-पे की श्रेणी में रखा है। मई 2024 तक अभियान चलाकर जिले में 8362 उपभोक्ताओं से 2 करोड़ 81 लाख की वसूली करने में कामयाबी हासिल भी कर ली है। अभियान के तहत ऐसे 341 बिजली कनेक्शन का स्थाई कनेक्शन को काटने के बाद एक करोड़ 91 लाख 24 हजार 551 रुपए की राजस्व वसूली करने मे भी सफलता प्राप्त की है।10 साल पुराने 23136 कनेक्शन धारकों ने बिजली बिल भुगतान नहीं किया है। अयोध्या में विद्युत वितरण के चार खंड है। इन चारों खंड में 23136 विद्युत उपभोक्ता ऐसे हैं जिनका कनेक्शन 10 साल पहले हुआ था लेकिन उन्होंने आज तक एक रुपए भी बिजली बिल जमा नहीं किया।

इनमें विद्युत वितरण खंड प्रथम अयोध्या क्षेत्र में 333, विद्युत उत्तराखंड द्वितीय क्षेत्र में 8866, विद्युत वितरण खंड तृतीय मिल्कीपुर क्षेत्र में अयोध्या क्षेत्र में 6563 और विद्युत वितरण खंड चतुर्थ रुदौली क्षेत्र में 7374 विद्युत कनेक्शन का बकाया जमा ही नहीं हुआ।

हालांकि अभियान के दौरान 429 उपभोक्ता सामने आए जिनका बकाया जमा कराया गया फिलहाल अभी भी 22 हजार 707 कनेक्शन का बकाया निकालने में विभाग प्रयास कर रहा है।

मध्यांचल विद्युत वितरण निगम अयोध्या जोन के मुख्य अभियंता अशोक कुमार चौरसिया ने बताया- ऐसे विद्युत कनेक्शन जिनका कनेक्शन होने के बाद अभी तक कोई बिल जमा नहीं हुआ है, उन्हें चिह्नित करके वसूली का आदेश किया गया है।

कर्मचारियों को दो से ढाई सौ कनेक्शन की सूची देकर राजस्व वसूली का लक्ष्य दिया गया है और यह भी निर्देश दिए गए हैं कि उपभोक्ताओं से व्यक्तिगत संपर्क करके बकाया वसूली करें। इसके अलावा बकाया वसूली के लिए आरसी भी भेजी जा रही है। कैंप भी लगाए जा रहे हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments