यूपी के जनपद मुरादाबाद के थाना कटघर क्षेत्र के ग्राम देवापुर में बुजुर्ग बालकिशन सैनी उम्र लगभग 60 वर्ष है अपने घर से अपने भाई लोटन से मिलने के लिए थाना बिलारी के ग्राम बहादुरपुर गए थे जब दो दिन तक वापस नहीं आए तो बालकिशन सैनी के बेटे बृजपाल ने अपने चाचा लोटन सैनी को फोन किया और अपने पिता के बारे में पता किया तो चाचा ने बताया के हमारे घर से तो तुम्हारे पापा दूसरे दिन को चले गए थे उसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया काफी जगह पिता की तलाश की मगर कोई भी पता नहीं चल सका उसके बाद परिवार वालों ने पुलिस को थाना कटघर में अपने पिता की गुमशुदा की तहरीर दी है बालकिशन के बेटे बृजपाल सैनी ने मीडिया से बात की तो उन्होंने बताया कि जब से हमारे पिताजी घर नहीं लौटे हैं तब से घर में परिवार के लोगो का रो-रो कर बुरा हाल है और ठीक तरीके से परिवार वाले खाना भी नहीं खा रहे हैं और हम सब लोग उनकी तलाश कर रहे हैं