उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद के लाकड़ी फ़ाज़लपुर मे स्थित निर्यात फर्म दिवान संस मे बने अवैध निर्माण को तोड़ने के लिए एमडीए की टीम पहुँची तो टीम ने निर्यात फर्म के गेट को मुरादाबाद विकास प्राधिकरण ने अपने बुलडोज़र का निवाला बना डाला दरअसल आपको बता दे कि बड़े निर्यातको मे शामिल होने वाली दिवान संस फैक्ट्री मे पीछे गागन नदी की तरफ कुछ अवैध निर्माण हो रखा है जिसको तोड़ने के लिए एमडीए विभाग का बुलडोज़र कई बार गया और वापस आ गया पर आज दिन शुक्रवार को जब बुलडोज़र पहुंचा तो बुलडोज़र ने फैक्ट्री के गेट को ही अपना निवाला बना डाला और फैक्ट्री के गेट पर ही चल गया