बहराइच / थाना पयागपुर निवासी एक जेसीबी संचालक ने चौकी इंचार्ज के अवैध वसूली की पोल खोल दी है। आपको बता दे यारो मोटी रकम वसूलने का लगाया गया है ₹3000 प्रति गाड़ी चौकी इंचार्ज वसूलते हैं ऐसा आरोप लगाया है। आइए चलते पूरी खबर की ओर आपकोबता दे थाना पयागपुर निवासी जेसीबी संचालक ने चौकी इंचार्ज के ऊपर ₹3000 प्रति गाड़ी वसूलने का आरोप लगाया है इलाके में अवैध खनन करवाने के लिए चौकी इंचार्ज का यह रेट फिक्स है ऐसा आप शिकायत करता है लगे 90000 मंथली की लाइन है और वैध करने में लगी प्रति गाड़ी का खुला रेट है जेसीबी संचालक ने चौकी चार्ज खोते हैं ना के मंथली रेट की चौकी के सामने पोल खोल दे ना पुलिस चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पर फिक्स रेट के आरोप लगाते हुए पीड़ित का सोशल मीडिया पर वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस बयान से पुलिसविभाग के खेमे में खलबली मची हुई है वही पीड़ित के इस बयान ने तमाम संगीत सवाल खड़े किए हैं अब देखना है कि गंभीर प्रकरण पर आगे क्या एक्शन होता है मैं से जुड़े तमाम आला हुक्मरान क्या कार्रवाई करते हैं