फिरोजाबाद में आज उस समय सनसनी फैल गई जब एक महिला का शव रेलवे ट्रेक किनारे एक खेत मे पड़ा मिला।लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। घटना फिरोजाबाद के थाना टूण्डला क्षेत्र के लाइनपार स्थित ग्राम नगला सोना के पास के पास की है।जहां रेलवे ट्रेक किनारे एक खेत मे एक महिला का शव पड़ा मिला।महिला के गले पर धारदार हथियार के निशान पाए गए है।अनुमान है कि महिला की हत्या की गई है।शव की जानकारी मिलते ही सैंकड़ो ग्रामीण इकट्ठा हो गए वहीं सूचना पर स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।काफी जानकारी करने पर भी महिला की शनाख्त नही हो सकी है।फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है।वही डॉग स्क्वाड टीम और फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौका मोयन में जुटी हुई है।वहीं पुलिस का कहना है कि एक खेत मे महिला का शव मिला है जिसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं।अनुमान है कि महिला की हत्या की गई है मामले का खुलासा करने के लिए चार टीमो का गठन किया गया है जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।